भीलवाड़ा : एकसाथ 17 लोगों की मौत और 518 नए संक्रमित, मरने वालों में 30 साल का युवक भी

By: Ankur Fri, 30 Apr 2021 09:27:18

भीलवाड़ा : एकसाथ 17 लोगों की मौत और 518 नए संक्रमित, मरने वालों में 30 साल का युवक भी

कोरोना की दूसरी लहर युवाओं को भी अपना शिकार बना रही हैं और मरने वालों में युवाओं की तादाद बढ़ती जा रही हैं।बीते दिन गुरुवार को 17 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई जो 14 महीने में सर्वाधिक है। इसी के साथ ही 518 नए संक्रमित भी मिले हैं।इनके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार 988 पहुंच गई है। वहीं बीते दिन स्वस्थ होने वालों की संख्या गुरुवार को 310 रही यानी गुरुवार को जितने मरीज आए उसका 59.84 प्रतिशत स्वस्थ हो गए। कुल ठीक होने वालों की संख्या 14 हजार 616 हो चुकी है। अब तक कुल 332 लोग इस बीमारी ने छीन लिए।

मरने वालों में हमीरगढ़ निवासी 57 साल की महिला, धान मंडी निवासी 40 साल का व्यक्ति, मेजा के 44 साल के व्यक्ति, बापू नगर के 26 साल का युवक, सहाड़ा की 35 साल की महिला, ईरास की 45 साल की महिला, मंगरोप को 65 साल की बुजुर्ग महिला, सांगानेर के 36 साल के युवक, बापू नगर के 45 साल के व्यक्ति, आदर्श नगर के 30 साल के युवक, आसींद निवासी 79 साल की बुजुर्ग महिला सहित 17 की मौत हुई हैं।

राजस्थान में कोरोना : रिकॉर्ड 17,269 नए मरीज, 158 की मौत, मुख्यमंत्री गहलोत भी संक्रमित

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 17,269 पॉजिटिव केस मिल हैं, जो एक दिन में मिले संक्रमित केसों में सर्वाधिक है। वहीं, कोरोना से एक दिन में 158 मरीजों की मौत भी हुई। बीते दिन 10,964 मरीज ठीक होकर घर को गए। राज्य में बीते दिन सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। यहां 3602 मरीज मिले हैं और 32 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संक्रमित हो गए है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार राज्य में लगाए सशर्त लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 15 मई तक कर सकती है। राजस्थान में संक्रमण बढ़ने के साथ रिकवरी रेट का ग्राफ भी धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। बीते दिन राज्य की रिकवरी रेट गिरकर 70.11% पर पहुंच गई। उत्तराखण्ड के बाद राजस्थान ऐसा दूसरा ऐसा राज्य है, जहां सबसे कम रिकवरी रेट है। उत्तराखण्ड में रिकवरी रेट 68.80% है, जो देश में सबसे कम है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : कोरोना की दूसरी लहर ने किया बर्बाद, बीते दिन हुई 34 मौतें, मिले 2036 नए संक्रमित

# अलवर : बेकाबू कोरोना से हाल हुए बेहाल, 1101 नए संक्रमितों के साथ 27 की मौत, वेंटीलेटर पर 71 लोग

# पाली : कोरोना ने छुआ 20 हजार का आंकड़ा, 743 नए मरीज और दो की मौत, स्थिति भयावह

# चित्तौड़गढ़ में कोरोना ने किया विस्फोट! एक साथ 402 लोग संक्रमित, सुखवाडा में आवागमन पूरी तरह बंद

# उदयपुर : रिकॉर्ड 1105 नए संक्रमितों के साथ 12 मरीजों की मौत, काटे गए 2051 चालान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com